Zindagi Barbad Shayari In Hindi – नमस्कार दोस्तों क्या हल है आप लोगो के दोस्तों क्या आप लोग गूगल पे ज़िंदगी शायरिया या कोट्स ढूंढ़ते रहते है तो आप यहाँ बिलकुल सही जगह आये है आज हम अपनी इस पोस्ट में आप लोगो के लिए लेकर आये है कुछ बेहतरीन जिंदगी बर्बाद करने वाली शायरी दोस्तो हम उम्मीद करते है आपको ये पोस्ट पसंद आएगी तो चलिए देखते है

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Zindagi Barbad Shayari In Hindi | परेशान जिंदगी शायरी
“ किसी की चाहत में बारबड हो गए,
अपनी ही खुशियों के खिलाफ हो गए,
चले द हम सब को खुशियां दें,
आज खुद अपनी खुशी के लिए मोहताज हो गए….!!!!
“ हमें न मुहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
आपनी तो बन गई तमाशा जिंदगी।
हर कोई अपना मक़सद का तालाब मिला…!!!!
“ जब मैंने कहा तुम्हारी जुदाई,
बर्बाद कर देगी मुझे
तो उसने बड़े तल्ख़ लहज़े में कहा,
बर्बाद हज़ारो है एक तुम भी सही…!!
“ राजनीति सबको सूट नही करती है,
कुछ नेताओं की किस्मत बना देती है तो
कुछ नेताओं को बर्बाद कर देती है…!!
“ अजीब था उनका अलविदा कहना !
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं।
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में,
की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीँ…!!
“ लो आज हमने छोड़ दिया रिश्ता ए उमीद,
लो अब कभी किसी से गिला ना करेगे हम,
पर जिंदगी मे मिल गये इत्तेफ़ाक से
पुछेगे अपना हाल तेरी बेबसी से हम…!!!
“ तंग आ चुके है कश्मकश ए ज़िंदगी से हम,
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे दिली से हम,
लो आज हमने छोड़ दिया रिश्ता ए उमीद,
लो अब कभी किसी से गिला ना करेगे हम…!!
“ अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है,
सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है…!
“ आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता…!!
“ जब भी सुलझाना चाहा,
ज़िंदगी के सवालों को मैंने,
हर एक सवाल में जिंदगी
मेरी उलझती चली गई..!!
Pyar me Barbaad Shayari
‘“ ज़िन्दगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू,
प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल,
अगर ज़िन्दगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा…!!
“ वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता,
धोखा मैंने उस शख्स से यूँ न खाया होता,
रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता..!!
“ वो कहती है मेरे पास रहो…आस पास रहो…
मेरे इश्क़ में दिन रात रहो,यानि कि …
बर्बाद थे ,बर्बाद हो ,बर्बाद रहो……!!
“ मोहब्बत में बहुत बरबाद हुए,
क्या बताते हैं कैसे हम नाकाम हुए,
वफ़ा तो बहुत की थी मैंने मगर,
उनकी नजरो में सबित बेवफा हुए…!!
“ दिल-ए-बरबाद का मैं तुझे इलाज नहीं देता….
हां अपने लफ्जों में तेरे जुल्म जरूर लिखता हूं,
लेकिन तेरा नाम नहीं लेता…!!
Zindagi barbad Quotes in Hindi
“ किसी की चाहत में बारबड हो गए,
अपनी ही खुशियों के खिलाफ हो गए,
चले द हम सब को खुशियां दें,
आज खुद अपनी खुशी के लिए मोहताज हो गए….!!!
“ इश्क कर लीजिए बेइंतेहा किताबो से..
एक यही ऐसी चीज़ है
जो अपनी बातों से पलटा नही करती…!!!
“ कैसे बदलते है लोग,
चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया,
अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया,
शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया..!!
“ उजड़े हुए ज़माने की याद दिला कर,
मुझे उदास न कर ऐ ज़िन्दगी,
अब नईं मंज़िलों का पता बता,
जो गुजर गया सो गुजर गया…!!
“ शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूंढता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है..!!
“ हम जैसे बरबाद दिलों का
जीना क्या और मरना क्या
आज तेरी महफ़िल से उठा है
कल दुनिया से उठ जाएंगे…!!
“ तुझ को खबर नहीं
मगर इक सादा-लौह को
बर्बाद कर दिया तेरे दो
दिन के प्यार ने…!!
“ तड़प उठते हैं, उन्हें याद करके,
जो गए हैं, हमे बर्बाद करके,
अब तो इतना ही ताल्लुक रह गया है
कि रो लेते हैं, बस उन्हें याद करके…!!
zindagi par shayari
“ तुमको भूलने का समान लिये बैठा हूँ
हांथो में लिए जाम हर शाम बैठा हूँ
किस्सा मुहब्बत का कहूँ या बर्बादी का
तूम्हारी आदत को सरेआम किये बैठा…!!
“ क्या अजीब था उनका मुझे छोड़ के जाना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
कुछ इस्स तरह बरबाद हुए उनकी मोहब्बत में,
लूटा भी कुछ नहीं और बच्चा भी कुछ नहीं…!!
“ कभी न आए मेरे साथ चलके,
हमेशा गए मुझे बरबाद करके,
अगर कभी आ जाए मेरी मैयत पे,
तो कहना देना अभी सोया है तुझे याद करके…!!!
“ सोचा था की ख़ुदा के सिवा
मुझे कोई बर्बाद कर नही सकता,
फिर उनकी मोहब्बत ने
मेरे सारे वहम तोड़ दिए…!!!
“ ये दिल बर्बाद करके सो में क्यों आबाद रहते हो,
कोई कल कह रहा था तुम अल्लाहाबाद रहते हो !
ये कैसी शोहरतें मुझको अता कर दी मेरे मौला,
मैं सभ कुछ भूल जाता हूँ मगर तुम याद रहते हो..!!!
“ ईश्क में इस कदर हमारी बर्बादी हो गई,
हमने जिस -जिस को चाहा उसकी शादी हो गई..!!
ईश्कबरबाद होकर यार के दिल में मिली जगह,
आबाद कर गई मेरी बरबादियाँ मुझे…!!
“ दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता…!!
“ बर्बाद हो गऐ थे हम दुनियाँ ने यूँ हमको सताया था,
हर एक मोड पे हम गिरते थे किसी ने भी ना हमको उठाया था,
तब तूने ही सनम एक उमीद का दिया जलाया था,
अपने हर एक गम को छुपाकर मुझे जीना सिखाया था,…!!
“ ज्यो प्यार कर के, हम बरबाद करते हैं!
कभी खुशी कैसे माइलेज का प्रयोग करें?
हम तो उनको जी-जान से चाहते हैं!
हमसे बडुआ कैसे माइलेज का प्रयोग करें….!!
zindagi khatam shayari
“ आखिरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लूं;
लौट के फिर तेरी महफ़िल में नहीं आऊंगा;
अपनी बरबाद मोहब्बत का जनाजा ले कर;
तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा…!!
“ अक्सर हम अपनी रात यूं बरबाद करते हैं
बैठ के किसी कोने में उन्हें याद करते हैं
उनके वापिस आने की उम्मीद तो छोड़ दी कब की
फिर भी ना जाने क्यों हम अपना वक्त बरबाद करते हैं…!!
“ कभी ना आए मेरे साथ चलके..
हमेशा गए मुझे बरबाद करके..
अगर कभी आ जाओ मेरी मायात पे..
तो कहना अभी सोया है तुझे याद करके……!!
“ चमन से जुड़ा हुआ हूं एक गुलाब हूं,
हम खुद अपनी तबाही का जवाब हूं,
यू पल्खे ना फेर हमसे ओ मेरे सनम,
मैं तेरी मोहब्बत में ही हुवा बरबाद हूं…!!
“ बारबड कर गए वो जिंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई मिली सिर्फ वफ़ा के नाम से,
ज़ख्म ही ज़ख़्म दिए उस ने दावा के नाम से,
आसमान भी रो पड़ा मेरी मुहब्बत के अंजाम से…!!
“ बेवफा तो वो खुद थी,
पर इलजाम किसी और को देती है।
पहले नाम था मेरा उसके होठों पर,
अब वो नाम किसी और का लेती है।
कभी लेटी थी वादा मुझसे साथ न छोड़ने का,
अब यही वादा किसी और से लेती है…!!
“ हमें न मुहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
आपनी तो बन गई तमाशा जिंदगी।
हर कोई अपना मक़सद का तालाब मिला…!!
“ मेरे इश्क़ से मिली है ,,
तेरे हुस्न को ये शौहरत ,
तेरा ज़िक्र ही कहाँ था
मेरी दीवानगी से पहले…!!
“ उसने सोचा की बरबाद कर दिया,
पर पंछी पिंजरे से आज़ाद कर दिया !!
अब तो खूब उडोगा नील गगन में,
कल तक सिर्फ उसका ही गुलाम था,
आज हर काली का शहजाद कर दिया..!!!
“ रोज़ रोते हुए कहती है
ये ज़िंदगी मुझसे,
सिर्फ एक शख्स कि
खातिर मुझे बर्बाद मत कर…!!!
kisi ko barbad karne ki shayari
“ दिल के रिश्ते अजीब होते हैं
वो दूर रह कर रहो करीब होते हैं
ना करो ज़िक्र मेरे बारबडे का
ये अपने अपने नसीब होते हैं…!!!
“ कौन कहता है,
मोहब्बत बर्बाद करती है…
निभाने वाला मिल जाये तो
दुनिया याद करती है…!!
“ आज भी उनकी नजरों में राज वही था
चेहरा वही था चेहरे कालीबस वही था
कैसे उन्हें बेवफा कह दू
आज भी उनके देखने का अंदाज़ वही था…!!
“ मैं भी हुआ करता था
वकील इश्क वालों का कभी,
नज़रें उस से क्या मिलीं
आज खुद कटघरे में हूँ…!!
“ कुछ लोग पसंद करने लगे हैं
अल्फाज मेरे,मतलब मोहब्बत
में बरबाद और भी हुए हैं…!!
“ हजारों ख़ुशियाँ कम है,
एक गम भुलाने के लिए,
एक गम ही काफी है,
जिंदगी भर रुलाने के लिए…!!!
“ उम्र छोटी है तो क्या,
ज़िंदगी का हर एक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी है,
बगल में खंजर भी देखा ह…
दोस्तों हम आशा करते है कि आपको zindagi kharab shayari लाइन्स पसंद आई होगी। दोस्तों आपको ये शायरियां पसंद आई है तो आप आपनसे सभी दोस्तों को शेयर कर सकते है दोस्तों आपको ये mast zindagi shayari कैसे लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है। धन्यवाद
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हें भी पढ़े :-